साहिबाबाद थाने के कांस्टेबल पर चाकू से किया जानलेवा हमला हमलावर फरार

 साहिबाबाद के शहीद नगर चौकी के कॉस्टेबल पर गश्त के दौरान जानलेवा हमला


साहिबाबाद थाने की चौकी शहीद नगर  के कॉस्टेबल गश्त के दौरान जानलेवा हमला सबसे बड़ी बात
 तो यह भी सामने आई की जब यूपी पुलिस ही  असुरक्षित हैं तो आम जनता की क्या हिफाजत करे करेगी साहिबाबाद थानेे के अंतर्गत आने वााला शहीद नगर चौकी केे कॉस्टेबल सत्यपाल सिंह पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस सूूत्र बताते हैैं कि वह शहीद नगर चौकी में तैनात है कल शाम को गश्त के दौरान उसके ऊपर कुछ नकाबपोश लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं